चरण के चेरे
संकट ने जब घेर लिया तब,सीने से अपने लगा लिया
दुनिया ने मुख फेरा मुझ से ,चरणों मैं अपने बैठा लिया
स्वप्न में बहा पकड़कर , सुलभ मार्ग मुझे दिखला दिया
हर समय साथ है मेरे गुरुवर ,दुनिया को यह बतला दिया
कृपापात्र हूँ आपका गुरुवर,संकट ने फिर घेर लिया
कृपा कर मेरे गुरुवर ने प्रियाशु को चरणों से लगा लिया
प्रियांशु ✍️✍️✍️
Comments
Post a Comment