गुरु देव
"गुरुदेव तुम ही हो"
मेरे तो गुरुदेव प्यारे आधार तुम ही हो
तुम ही खुशी मेरी तुम ही तो जीवन
सांसो की माला पर सुमिरन तुम ही हो
कैसे हैं वो भगवान देखे कभी ना
मेरे तो नटवर नागर तुम ही हो
सुख में भी दुख में भी तेरा सहारा
इस नन्हे से जीवन की आशा तुम ही हो
पावन किया भानु के मन का जो कोना
अब मन मंदिर के स्वामी तुम ही हो
चाकर बनाया खुद का जो मुझको
कहो हर जन्म के मालिक तुम ही हो
भानुजा शर्मा✍️✍️
शुक निकुंज करौली
Jai gurudev
ReplyDelete🙏
ReplyDelete